(कोडरमा)ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का होगा आयोजन

  • 05-Oct-23 12:00 AM

कोडरमा 5 अक्टूबर (आरएनएस)। आदिवासी एवं ग्रामीण स्तरीय खेल का विकास योजना अन्तर्गत ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार प्रात: 8:00 बजे से बागीटांड स्टेडियम, कोडरमा में किया गया है। इसके अन्तर्गत तीरंदाजी, गुलेल, मटका दौड़, गेडी दौड, भारा दौड़ एवं सेकोर खेल का आयोजन किया जायेगा। इन खेल प्रतियोगिताओं में झारखण्ड राज्य के प्रमुख रूप से कमजोर आदिम जनजाति तथा अनुसूचित जनजाति खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के अन्दर होनी चाहिए। खेल स्पर्धा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी तथा सेकोर प्रतियोगिता के विजेता टीम प्रमण्डल स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विशेष जानकारी हेतु श्री धीरेन्द्र सिंह, लिपिक, जिला खेल कार्यालय, कोडरमा (मोबाईल संख्या- 9693284071 ) एवं श्री शिवम राज, कम्प्यूटर ऑपरेटर, जिला खेल कार्यालय, कोडरमा (मोबाईल संख्या- 9123120872) से सम्पर्क कर सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment