(कोडरमा)छठ घाट की सफार्ई में जुटा नगर पंचायत, लगभग सभी छठ घटो कि सफाई की गई

  • 14-Nov-23 12:00 AM

कोडरमा 14 नवंबर (आरएनएस)। नगर पंचायत के द्वारा छठ व्रती को कोई परेशानी न हो और छठ में लोगो किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसे लेकर युद्ध स्तर पर छठ घाटों की सफाई कि जा रही है और लगभग नगर पंचायत क्षेत्र के राजा तालाब, प्रेम सागर तालाब एवं अर्घोती नदी सभी छठ घाट की सफाई पुर्ण कर ली गई है । नगर पंचायत के सफाई मित्रों द्वारा तालाब के अंदर का मलबा निकाला गया हैं, व तालाब के बाहर व्रतियों व परिवार के बैठने वाले जगह की सफाई की गई है। वहीँ छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर नगर प्रबंधक अभिषेक प्रकाश ने कहा की किसी व्रती को परेशानी न हो इसके लिए कार्य किए गए हैं, और कार्य किए भी जा रहे हैं, इतना ही नहीं, व्रतियों के साथ आने वाले परिजनों को कोई परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment