(कोडरमा)छुटे हुए सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा: उपायुक्त मेघा भारद्वाज

  • 26-Oct-23 12:00 AM

-मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने की प्रेस कान्फ्रेंसकोडरमा 26 अक्टूबर (आरएनएस)। उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत दिनांक 27.10.2023 से 09.12.2023 तक आयोजित होने वाले घर-घर भ्रमण सर्वेक्षण कार्यक्रम संबंधी प्रेस वार्ता समाहरणालय सभागार में संपन्न हुआ। उपायुक्त महोदया ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अवधि में बीएलओ द्वारा छूटे हुए मतदाताओं का पुनरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान दावा आपत्तियां ली जाएंगी व उनका निराकरण भी किया जाएगा। इस वर्ष प्रथम चरण के अभियान में काफी अच्छी संख्या में नये मतदाताओं का जोड़ा गया। साथ ही बताया गया कि इस वर्ष 28 व 29 अक्टूबर और 4 व 5 नवंबर को इस संबंध में मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस वर्ष 28 नवंबर आदिम जनजाति समूह, 29 नवंबर को गृहविहीन व्यक्तियों के लिए, 30 नवंबर को 80 वर्ष की उम्र से अधिक एव वरिष्ठ नागरिकों के लिए अभियान चलाया जाएगा। 02 दिसंबर 2023 को तृतीय लिंग एवं यौन कर्मियों के लिए अभियान चलाया जाएगा। वहीं 03 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के लिए फोकस अभियान दिवस संचालित किया जाएगा। विभिन्न प्रकार के तैयार पोस्टर द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि पर प्रचार-प्रसार के कंटेंट डाले जाएंगे।बी.एल.ओ के साथ करें*......दिनांक 27.10.2023 को प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि को मतदान केन्द्र स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, जिसके तहत उक्त तिथि को पूर्वाहन 11.00 बजे से मध्याहन 12.00 बजे के मध्य सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, सभी जन प्रतिनिधियों एवं आम जनों के द्वारा अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जाकर वहाँ उपस्थित बी.एल.ओ के साथ लेकर अपने सभी के साथ *क्कशह्यह्ल* करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड के विभिन्न में करने हेतु अपील की गई।आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पदाधिकारी श्री संदीप कुमार मीना, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयपाल सोय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक व विभिन्न मीडिया से पत्रकारगण मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment