(कोडरमा)जलछाजन योजना का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण

  • 19-Jan-24 12:00 AM

कोडरमा 19 जनवरी (आरएनएस)। उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने डोमचांच एवम् जयनगर प्रखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत बने अमृत सरोवर, ट्रेंच सह बंड, मेडबंदी, वैट, लूज बोल्डर स्ट्रक्चर, पॉलीहाउस इत्यादि का गुणवता की जांच करते हुए स्थल निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में निर्मित तालाबों के आसपास की भूमि पर फसल लगाने एवम् तालाब में मछलीपालन, तथा इसके मेड पे सब्जी लगाने हेतु लाभुक को प्रेरित किया । इसके साथ ही ट्रेंच सह बंड, मेडबंदी का बेहतर ड्रेसिंग करने का निदेश दिया। विदित हो की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत डोमचांच एवं जयनगर प्रखंड के 13 पंचायत के कुल 45 गांव के तकरीबन 4700 हेक्टेयर में मृदा एवं जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है इस मौके पर जिला तकनीकी विशेषज्ञ,बीपीओ रवि शंकर, कन्हैया अभियंता सत्यवान, डब्लुडीटी रामा शंकर पाल,सुधीर कुमार, लाभुक् त्रिलोकी महतो, रामदेव महतो, अयोध्या प्रसाद, सुरेश तुरिया आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment