(कोडरमा)जल दिवाली के तहत नगर पंचायत कोडरमा द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट उरवां कोडरमा में भ्रमण कराया गया
- 08-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 8 नवंबर (आरएनएस)। शशि शेखर सुमन नगर प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत गठित 21 स्वयं सहायता समूह के 35 सदस्यों को जल दिवाली कार्यक्रम के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट उरवां कोडरमा में भ्रमण कराया गया । उन्होंने बताया कि वॉटर फॉर वूमेन और वूमेन फॉर वॉटर का कार्यक्रम के तहत जल दिवाली कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार ने महिलाओं में शुद्ध पेयजल और पेयजल आपूर्ति को लेकर सेंस आफ ओनरशिप विकसित करने के लिए जल दिवाली मनाने का फैसला लिया है । स्वंय सहायता समूह को वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण कराया गया, उन्हें जल शोधन और जल शोधन के दौरान की प्रक्रिया से अवगत कराया गयाद्य जल शोधन से जलापूर्ति तक की प्रक्रिया की जानकारी दी गई द्य आपूर्ति किए जाने वाले जल की गुणवत्ता और गुणवत्ता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया द्य महिलाओं को जल स्रोत, उसके शोध, शोध के दौरान उसमें मिलाये जाने वाले अतिरिक्त पदार्थ, जलापूर्ति व जलापूर्ति के लिए जरूरी आधारभूत संरचनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई द्य इससे महिलाएं जल एवं इसकी शुद्धता से परिचित हो सके, साथ ही जल के प्रति उनमें जागरूकता आ सके द्य प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा के द्वारा उक्त स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भ्रमण के समय एक हैंडबैग, एक वाटर बोतल, पोस्टर, बैज एवं अन्य जरुरी चीजे दी गईं द्य मौके पर नगर प्रबंधक अभिषेक प्रकाश, नगर मिशन प्रबंधक संजीत कुमार साहु, कनीय अभियंता हरी सोरेन, राजेंद्र कुमार, सामुदायिक संगठनकर्ता रश्मि कुमारी सिन्हा, सी आर पी रेणु देवी प्रीति देवी एवं नीलम देवी एवं अन्य स्वंय सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...