(कोडरमा)जल शक्ति अभियान को लेकर उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक संपन्न

  • 19-Oct-23 12:00 AM

कोडरमा 19 अक्टूबर (आरएनएस)। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान अर्थात् केन्द्र को लेकर समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय जल शक्ति केंद्र की जानकारी ली। उपायुक्त महोदया ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तरीय जल शक्ति केंद्र को सही तरीके से संचालित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जल शक्ति केंद्र में जल संरक्षण की दिशा में किये जा रहे कार्यों का रिपोर्ट रखेंगे, साथ ही सभी पूर्ण अमृत सरोवर का जियो टैगिंग करेंगे। उपायुक्त महोदया ने कहा कि जल शक्ति केंद्र में डाटा सीट, चार्ट, रजिस्टर को अपडेट करते हुए रजिस्टर संधारण करेंगे। जल शक्ति केंद्र में आने वाले लोगों को जल संरक्षण हेतु दिये आवेदन, योजना की मांग, योजना से संबंधित फीडबैक का रजिस्टर संधारण करेंगे। जलापूर्ति योजना का पूरा करने का निर्देश दिये। उपायुक्त महोदया ने सभी संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देश दिए कि सभी तरह के भवन में रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम सक्रिय रहे, सुनिश्चित करेंगे। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को समय समय पर पानी की गुणवत्ता की जांच करते हुए उसका रिपोर्ट जल शक्ति केंद्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में नक्शा पास करने के लिए के दौरान उसमें वाटर हार्वेस्टिंग प्राथमिकता से रहे, ख्याल रखेंगे। उन्होंने जल शक्ति केंद्र के पोर्टल पर अमृत सरोवर के तहत किये जा रहे कार्यों का शत् प्रतिशत डाटा संधारण करने का निर्देश दिये। ग्रे वाटर ट्रीटमेंट को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिये। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री ऋतुराज, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग/लघु सिंचाई विभाग/जिला परिषद समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य मौजूद रहे?।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment