(कोडरमा)जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में कुल 52 अधिवक्ता मैदान में*

  • 07-Oct-23 12:00 AM

कोडरमा ,07 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला अधिवक्ता संघ, कोडरमा के सत्र 2023-2025 के द्विवार्षिक चुनाव में विभिन्न पदों पर कुल 52 अधिवक्ता चुनावी मैदान में हैं वहीं एक उम्मीदवार का नामांकन प्रपत्र निरस्त किया गया,जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जगदीश लाल सलूजा, मोहन प्रसाद अम्बष्ट एवम रंजीत दुबे, उपाध्यक्ष पद पर धीरज जोशी, जय प्रकाश नारायण, अरुण सिन्हा, शिवनंदन शर्मा, अखिल सिन्हा, महासचिव पद के लिए मनीष कुमार, शैलेंद्र कुमार अभय, सतनारायण प्रसाद, प्रशांत कुमार, ज्ञान रंजन, निरंजन सिन्हा एवम राम विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर ऋतम कुमारी, मोतीलाल शर्मा, बच्चनदेव नाथ आर्या एवं सहकोषाध्यक्ष में जय गोपाल शर्मा एवम बिनय चंद्र गुप्ता, संयुक्त सचिव (प्रशासनीक) कृष्णा देव यादव, सूर्यदेव नारायण सिन्हा, अरुण कुमार मिश्रा, सूरज कुमार बिहारी, सुमन कुमार, कपिलदेव प्रसाद अम्बष्ठ, संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) अरुण कुमार सिंह, राज कुमार श्रीवास्तव एवं प्यारे लाल यादव वहीं कार्यकारणी सदस्य के लिए कुल 23 उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत करेंगे ऋषि कांत सिन्हा, आमीर निज़ामी, विनोद ठाकुर, प्रीति रानी मिश्रा, चंदन कुमार पांडेय, दिनेश प्रसाद सिंह, गोरखनाथ सिंह, निखिल कुमार, प्रभाकर मिश्रा, राकेश कुमार, अनिल कुमार गुरु, शंकर प्रसाद सिन्हा, मो. मुमताज़ अंसारी, राजेश कुमार यादव, विवेकानंद पांडेय, अंजलि राणा कार्तिक, रीना कुमारी, प्रीता अम्बष्ठ, सनी कुमार, दिव्या श्री, प्रमोद कुमार, सुंदरम कुमार, प्रभाकर मिश्रा एवम अभिषेक कुमार हैं, अध्य्क्ष पद के लिए लक्ष्मण चौधरी का नामांकन प्रपत्र दाखिल करते समय उनके उपस्थित नही होने एवम अन्य प्रत्याशीयों के नियम संगत विरोध करने के कारण नामंकन प्रपत्र निरस्त किया गया, ज्ञात हो जिला अधिवक्ता संघ, कोडरमा के सत्र 2023-2025 के लिए मतदान व मतगणना 12 अक्टूबर को होगी एवं विजय प्रत्याशीयों को प्रमाण पत्र 13 अक्टूबर को दिया जाएगा, वरीय चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता प्रकाश राम एवं चुनाव पदाधिकारी के रूप अधिवक्ता सुधीर कुमार एवं तरुण धरमचंद लाल मोनका हैं ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment