(कोडरमा)जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, उपायुक्त ने अवैध रूप से खनन परिवहन करने वाले पर कार्रवाई का निर्देश दिया
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 31 अक्टूबर (आरएनएस)। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने अवैध पत्थर व क्रशर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया। उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन, परिवहन, भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी और वन विभाग के कर्मी नियमित रूप से जांच अभियान चलायें। चेकनाका के पास फोर्स एवं दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया। बिना लाइसेंस, बिना चालान या ग़लत चालान को लेकर खनन परिवहन करते वाहनों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अंचल अधिकारी को अपने स्तर पर अंचल क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से खनन करने वाले पर निगरानी रखने को कहा गया और सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।-क्रशरों और खादानों में प्रदूषण सुरक्षा मानकों का अनुपालन हो: उपायुक्तक्रशरों और खादानों में प्रदूषण सुरक्षा मानकों के अनुपालन को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रदूषण सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करने वाले क्रशरों और खादान संचालकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उपायुक्त महोदया ने सभी अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि अवैध रूप से बालू खनन करने वाले पर सख्त कार्रवाई करेंगे।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना, जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, सभी अंचल अधिकारी/थाना प्रभारी एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी आदि उपस्थिति थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...