(कोडरमा)जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (महिला एवं पुरुष) कप प्रतियोगिता का आयोजन

  • 13-Dec-23 12:00 AM

कोडरमा 13 दिसंबर (आरएनएस)। जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (महिला एवं पुरुष) कप प्रतियोगिता का आयोजन बागीटांड स्टेडियम कोडरमा में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर समाहर्ता श्री अनिल तिर्की, जिला कल्याण पदाधिकारी नीली सरोज कुजुर, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बालक वर्ग में चंदवारा बनाम सतगावां के मैच से किया गया, जिसमें चंदवारा ने सतगांव को 4-1 से पराजित किया। बालिका वर्ग में डोमचांच बनाम चंदवारा का मैच हुआ, जिसमें चंदवारा ने डोमचांच को 1-0 से हराया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में सोनू कुमार, सुजीत कुमार, बाल गोविंद यादव समेत जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक समेत कई अन्य ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम को सफल करने में धीरेंद्र सिंह, तरुण कुमार लाल, शिवम राज, टिंकू कुमार विश्वकर्मा के देखरेख में आयोजित करवाया गया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच का आयोजन दिनांक 14 दिसंबर, 2023 को कराया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment