(कोडरमा)जिले में 20 जनवरी व 21 जनवरी को दो दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन किया जाएगा
- 11-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 11 जनवरी (आरएनएस)। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के सौजन्य से कोडरमा जिले में 20 जनवरी व 21 जनवरी दो दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन किया जाएगा। उप विकास आयुक्त ऋतुराज द्वारा पुस्तक मेला आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक किया और पुस्तक मेला में क्या क्या कार्यक्रम किया जाना है, उसकी रूप रेखा तैयार किया गया। नगर प्रशासक झुमरी तिलैया नगर परिषद् व नगर पंचायत कोडरमा को पुस्तक मेला के आयोजन को लेकर स्थल चिन्हित करने को कहा गया। उप विकास आयुक्त ने पुस्तक मेला आयोजन को लेकर आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिये। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन कुमार, नगर प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा शाशि शेखर व अन्य मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...