(कोडरमा)जेंडर लर्निंग शिविर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

  • 11-Oct-23 12:00 AM

कोडरमा 11 अक्टूबर (आरएनएस)। झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) कोडरमा के सौजन्य से कोडरमा सदर प्रखंड के पथलडीहा आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के प्रशिक्षण भवन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन किया गया। बीते 3 दिनो (09.10.2023 से 11.10.2023) मे राज्य स्तर से आई प्रशिक्षक दीपशिखा सिन्हा एवं सुनीता देवी के द्वारा लिंग एवं जाति आधारित भेदभाव,डायन कुप्रथा के खिलाफ जागरूकता, महिला हिंसा जैसे मानसिक,शारीरिक इत्यादि,समानता एवं न्याय,संविधान में महिलाओं को जो विशेष अधिकार मिले है उसपे जानकारी,महिलाओं से संबंधित कानून व्यवस्था की सारी जानकारी,महिलाओं के विशेष अधिकार,हेल्प लाइन नंबर की जानकारी,महिला सशक्तिकरण एवं नेतृत्व इत्यादि की विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। मौके पर प्रदान संस्थान के अश्रन्द्र कुमार, जेएसएलपीएस से जिला प्रबन्धक-मानव संसाधन बिपुल बा , बी.ऐ.पी ऋचा देवी, सामुदायिक समन्वयक अमित कुमार तथा जेंडर सीआरपी एवं पथलडीहा संकुल के अन्तर्गत आने वाले सभी ग्राम संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment