(कोडरमा)टीकाकरण सत्र आंगनबाड़ी केन्द्र खुट्टा एवं बासोडीह का निरीक्षण
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 2 नवंबर (आरएनएस)। जिला आर.सी.एच पदाधिकारी, कोडरमा डॉ. कुलदीप कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतगावाँ एवं टीकाकरण सत्र आंगनबाड़ी केन्द्र खुट्टा एवं बासोडीह का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने उपस्थित ए.एन.एम, सहिया तथा सेविका को नियमित टीकाकरण की स्थिति में सुधार लाने सभी लाभार्थियों तक सेवाओं की पहुंच तथा सेवाओं को गुणवत्ता बनाए रखने से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं को लेकर निदेशित किये। वहीं उन्होंने टीकाकरण सत्र स्थल पर ए.एन.एम. द्वारा मैत्री शिशु स्वास्थ्य रजिस्टर में उपलब्ध कराए गए ट्रैकिंग प्रपत्र में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की समस्त सूचनाओं को भरने से संबंधित को लेकर निर्देश दिये। उन्होंने सभी ए.एन.एम. को टीकाकरण सत्र में समस्त सेवाएं देने के उपरांत वर्क प्लान सेट में सेवाओं को अद्यतन करने हेतु निर्देश किये एवं वैक्सीन तथा लॉजिस्टिक्स उपलब्ध है या नहीं उसकी भी जानकारी ली तथा आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को बताया कि टीकाकरण के उपरांत लाभार्थी को कम से कम 30 मिनट तक सत्र स्थल पर रोक कर रखना आवश्यक है।*कोल्ड चैन का रख-रखाव तथा कार्य योजना का परीक्षण*ब्लॉक स्तर पर कोल्ड चैन में कार्यरत कर्मी को स्थापित कोल्ड चैन उपकरणों की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने एवं प्रत्येक उपकरण के भंडारण तापमान को थर्मोमीटर से दिन में दो बार जांच करने एवं लॉग बुक प्रतिदिन भरने का निर्देश दिए। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्यनारायण भकत, बीपीएम मनोज कुमार समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...