(कोडरमा)ट्रैक्टर चोरी मामले में पुलिस ने किया उद्भेदन, ट्रैक्टर के साथ एक को किया गिरफ्तार
- 07-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 7 दिसंबर (आरएनएस)। चंदवारा थाना क्षेत्र से 6 दिसंबर की रात्रि घर के बाहर से ट्रैक्टर चोरी मामले में कोडरमा पुलिस ने गुरुवार को उद्भेदन कर दिया है। इस मौके पर प्रशिझु डीएसपी दिवाकर कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि चंदवारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बाराडीह निवासी विकास पंडि़त पिता महेन्द्र पंडि़त के घर के सामने लगा सोनालिका ट्रेक्टर संख्या जेएच12के 5073 को 5 अज्ञात चोरों द्वारा ठेलकर ले जाने के क्रम में विकास पंडि़त का नींद खुल गया।अपराधियों द्वारा ट्रैक्टर चोरी कर ले जाने की सूचना पुलिस को विकास पंडि़त के द्वारा टेलिफोन के माध्यम से दिया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए भोंडो मोड़ से रात्रि में हीं 1 अपराधी को चोरी किए गए ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया, तथा उसके स्वीकारोक्ति ब्यान पर छापामारी करते हुए घटना में शामिल अन्य चार नाबालिग किशोर को निरूद्ध किया गया है। इस सन्दर्भ में विकास पंडि़त के लिखित आवेदन पत्र के आधार पर चन्दवारां थाना कांड संख्या 115/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 दर्ज की गई है। छापेमारी दल में चंदवारा थाना प्रभारी नितिश कुमार,एसआई चन्द्रदेव सिंह, एएसआई धर्मेन्द्र गगराई, गस्ती दल के जवान, चालक एवं तिलैया पैन्थर के जवान शामिल थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...