क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
कोडरमा 13 जुलाई (आरएनएस)। कोडरमा जिला अंतर्गत डोमचांच थाना क्षेत्र में दर्ज कांड संख्या 43/2025 के दो नामजद अभियुक्तों रामलाल यादव और सनोज कुमार यादव को पुलिस ने एक सटीक और योजनाबद्ध छापेमारी के बाद उनके निवास स्थान महथाडीह से गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार की रात्रि लगभग 7:30 बजे डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश एवं मामले के अनुसंधान पदाधिकारी कमल लाल तांती के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में इन दोनों को पकड़ा गया। छापेमारी पूरी तरह गोपनीय तरीके से की गई, ताकि अभियुक्तों को किसी भी प्रकार की जानकारी न हो सके और वे फरार न हो सकें। गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोडरमा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां विधिवत चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। इसके पश्चात दोनों अभियुक्तों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत व्यवहार न्यायालय कोडरमा में प्रस्तुत किया गया, जहां मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश पारित किया। दोनों को कोडरमा मंडल कारा भेज दिया गया है। डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि पुलिस की पैनी नजर से कोई भी अपराधी अधिक समय तक बच नहीं सकता। उन्होंने यह भी दोहराया कि कानून का शिकंजा बहुत मजबूत है और डोमचांच थाना क्षेत्र में अपराधियों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब डोमचांच निवासी अजय कृष्ण, जिनके पिता स्वर्गीय रामप्रसाद मोदी हैं, ने थाना में एक लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया कि महथाडीह निवासी रामलाल यादव, नकुल यादव दोनों स्वर्गीय ननकू यादव के पुत्र, सनोज यादव उर्फ सोनू सागर और सुनील यादव दोनों अंबिका प्रसाद यादव के पुत्र समेत अन्य लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया, मारपीट की, गाली-गलौज की, उनसे छीनाझपटी की और रंगदारी की मांग की। इस गंभीर आरोप के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसका कांड संख्या 43/2025 रखा गया। कांड के सूचक अजय कृष्ण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समय और परिस्थितियां कभी भी बदल सकती हैं, इसलिए किसी को भी कमज़ोर नहीं समझना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि न्यायालय में देर हो सकती है, लेकिन अंधेर नहीं होता। उन्होंने न्याय प्रक्रिया में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है और यह गिरफ्तारी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies