(कोडरमा)तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाने के लिए शिक्षकों को तंबाकू एवं इससे बनें उत्पादों के उपयोग पर नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण दिया गया

  • 20-Dec-23 12:00 AM

कोडरमा : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कोडरमा जिला अंतर्गत सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाने के लिए शिक्षकों को तंबाकू एवं इससे बनें उत्पादों के उपयोग पर नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी एनटीसीपी कोडरमा डॉ. रमण कुमार जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार मौजूद थे। प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को डॉ. रमन कुमार ने बताया कि तंबाकू एवं इससे बनें उत्पादों का सेवन लोग वर्तमान परिपेक्ष्य में विद्यालय जाने की उम्र में ही देखने को मिल रहा है, जो एक सभ्य समाज के लिए गंभीर विषय है। तम्बाकू का उपभोग शारीरिक विकास और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि तंबाकू से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने की प्रबल संभावना रहती है लोगों को इसके लिए जागरूक होने की आवश्यकता है खासतौर पर युवा वर्ग को विशेष ध्यान देने की जरूरत है तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में शरीर को नुकसान पहुंचता है। प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. नीलमणि कुमार नें इसके उपयोग से होनें वाले परिणामों की विस्तृत जानकरी साझा की। वहीं तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला परामर्शी दीपेश कुमार नें कोटपा एक्ट-2003 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं संबंधित धाराओं के बारे में विस्तृत जानकरी दी गयी। साथी ही तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान घोषित करने हेतु आवश्यक गतिविधियों के बारे में बताया गया। उपस्थित शिक्षकों में अंजली श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, सचिन कुमार, अनंत कुमार मिश्रा, चंद्र श्वेता, जयप्रकाश चौधरी, सहदेव दास, अनमोल कुमार, राजेंद्र कुमार, इंद्रजीत कुमार, आराधना मंडल एवं गैर-संचारी रोग के कर्मी मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment