(कोडरमा)नाबालिक बाइक सवार युवक के चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से हुई घायल, रांची रेफेर

  • 20-Oct-23 12:00 AM

कोडरमा 20 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना क्षेत्र अंतर्गत जेजे कॉलेज के समीप नाबालिक बाइक सवार युवक के चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं बाइक सवार नाबालिक बाइक सवार दोनों युवकों को भी हल्की फुल्की चोटें आई है । मिली जानकारी के अनुसार बरसोतियाबर निवासी दो नाबालिग बाइक से तिलैया की ओर से अपने घर बरसोतियाबर आरहे थे। इसी क्रम में जेजे कॉलेज के समीप 55 वर्षीय मकरी देवी पति स्व चंदू साव सड़क पार कर रही थी, कि उक्त बाइक कि चपेट में आ गई, जिससे महिला व दोनों नाबालिक घायल हो गए। घटना के बाद कोडरमा थाना कि पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहाँ सदर अस्पताल में घायल महिला का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के बाद राँची रिम्स रेफर कर दिया गया है, वहीं दोनों नाबालिक का इलाज सदर अस्पताल किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment