(कोडरमा)नामंकन प्रपत्र विक्री के साथ बढ़ा अधिवक्ता संघ चुनाव की सरगर्मी, अब तक बिके 53 प्रपत्र

  • 04-Oct-23 12:00 AM

कोडरमा 4 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला अधिवक्ता संघ कोडरमा के सत्र 2023-25 के चुनाव के लिए नामंकन प्रपत्र विक्री को लेकर दूसरे व अंतिम दिन 53 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए 53 नामंकन प्रपत्र की खरीदारी की। अधिवक्ता संघ के चुनाव में 50 से अधिक अधिवक्ता अपना किस्मत आजमाएंगे। अध्यक्ष पद के लिए अब तक 4 लोगों ने नामांकन कराया तो वहीं उपाध्यक्ष के लिए 05 सचिव के लिए 05 संयुक्त सचिव प्रशासनिक के लिए 6 संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए 3 कोषाध्यक्ष के 3 एवं सहकोषाध्यक्ष के लिए 2 लोगों ने नामांकन कराया वहीं कार्यकारणी सदस्य के लिए 21 लोगों ने नामांकन कराया। आपको बता दें कि ऊपर लिखित सभी पदों के लिए एक एक सीट है तो वहीं कार्यकारणी सदस्यों के लिए 9 सीट के लिए चुनाव होना है। मिली जानकारी के अनुसार प्रत्याशीयों के नाम में छटनी एवं नाम वापसी 7 अक्टूबर एवं वोटिंग 12 अक्टूबर को होगा जीते हुए प्रत्याशीयों को सर्टिफिकेट का वितरण 13 अक्टूबर को किया जाएगा चुनाव पदाधिकारी के नाम अधिवक्ता प्रकाश राम,सहसहायक चुनाव पदाधिकारी तरुण लाल धर्मचंद मोनका एवं सुधीर कुमार सिन्हा हैं।वहीं प्रवेक्षक राधेश्याम गौस्वामी एवम सह प्रवेक्षक संजय कुमार विद्रोही के नाम शामिल हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment