(कोडरमा)नावाडीह में बीते रात्री आधा दर्जन घरों में अज्ञात चोरो ने चोरी कि घटना को दिया अंजाम
- 16-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 16 नवंबर (आरएनएस)। कोडरमा जिले के मरकच्चो थान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-पंचायत नावाडीह के महतो टोला में गुरुवार कि बीते रात्री आधा दर्जन घरों में अज्ञात चोरो ने चोरी कि घटना को अंजाम दिया है। उक्त चोरी की घटना को लेकर गृहस्वामी थाना क्षेत्र निवासी शंकर महतो पिता स्व हरिलाल महतो ने बताया की बुधवार की रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा मेरे दो घरों में चोरी कर लिया गया। जिसमें दरवाजे का ताला तोडकर घर मे बक्सा मे रखे सोना-चांदी के कीमती जेवरात समेत लगभग डेढ़ लाख की सामानों कि चोरी हो गई। वहीं शंकर महतो पिता स्व युगल महतो ने बताया की रात्रि में मेरे घर में अज्ञात चोरों द्वारा हजारों की सामानों कि चोरी कर लिया गया। स्व गुरु चरण बैठा की पुत्री बचिया देवी ने बताया आंख कि रौशनी अचानक चले जाने पर डॉक्टर के पास गई थी। और रात्रि मैं घर नहीं लौट पाई इसी का फायदा उठा कर अज्ञात चोरो ने चोरी कि घटना को अंजाम दिया है, आगे बताया जो भी कुछ अपनी आंख के ऑपरेशन के लिए रुपये इक_ा की थी, वह और मेरे घर से कपड़ा जेवर और चावल वगेरह भी चोरी हो गया व उक्त गांव के ही एतवारी साव, चोलो महतो के घर भी अज्ञात चोरो ने घटना को अंजाम दिया है
Related Articles
Comments
- No Comments...