(कोडरमा)पशुपालन योजना के क्रियान्वयन और योजना की स्वीकृति को लेकर हुई बैठक

  • 31-Oct-23 12:00 AM

कोडरमा 31 अक्टूबर (आरएनएस)। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री पशुपालन योजना के क्रियान्वयन और योजना की स्वीकृति को लेकर बैठक संपन्न हुआ। बैठक में प्रखंड स्तरीय समिति से प्राप्त अनुमोदित सूची को जिला स्तरीय समिति के सामने प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त महोदया द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत बकरा विकास योजना हेतु 528, सुकर विकास योजना हेतु 78, वैक्याक लेयर कुक्कुट पालन -50, ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना 99, बत्तख विकास योजना -349 के लाभुकों की स्वीकृति प्रदान किया गया। इसके साथ ही दो दुधारू गाय योजना में 197 यूनिट, पांच दुधारू गाय योजना में 46 यूनिट, 10 गाय दुधारू योजना में 14 यूनिट, हस्त चलित मशीन -4 यूनिट, विद्युत चालित मशीन 9 यूनिट, मिलकिंग मशीन में 2 यूनिट, डीप बोरिंग 26 यूनिट समेत अन्य योजना में भी स्वीकृति प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त जोड़ा बैल योजना अंतर्गत 24 लक्ष्य के विरुद्ध 15 की स्वीकृति की गयी। बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी राम सरीक प्रसाद व पशुपालन विभाग के चिकित्सक व कर्मी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment