(कोडरमा)पोषण सखी की पुन: बहाली को लेकर जनवरी में होगा राजभवन मार्च
- 11-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 11 दिसंबर (आरएनएस)। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण सखी को पुन: बहाल करने की मांग को लेकर जनवरी महीने के तीसरे सप्ताह में रांची में राजभवन मार्च और प्रदर्शन किया जाएगा. यह निर्णय सोमवार को चिल्ड्रेन पार्क के बाहर पोषण सखी समन्वय समिति (सीटू) की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गायत्री पासवान व संचालन जिला सचिव जरीना खातुन ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि पिछले दिनों कुपोषण मिटाओ अभियान के तहत झारखंड के छह जिलों चतरा, धनबाद, दुमका, गोड्डा, गिरिडीह और कोडरमा के आंगनबाड़ी केंद्रों मे 10388 पोषण सखी कार्यरत थी. जिन्हें केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा दिया जाने वाला केन्द्रीय फंड बंद कर दिए जाने के कारण एक झटके में पिछले वर्ष अप्रैल 2022 से हेमन्त सोरेन सरकार ने इन्हें काम से हटा दिया। जिसके कारण आज इनके सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बच्चो के स्कूल फीस और दवाई के लिए लिए पैसे नहीं जूट रहे हैं। सड़क से न्यायालय तक लगातार संघर्ष कर रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार रोज रिक्तियां भरने की बात कर रही है, दूसरी तरफ दस हजार पोषण सखी अपनी रोजगार वापसी के लिए दर दर भटक रही है। आज जब केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण लोगों को कमरतोड़ महंगाई से जीना मुश्किल हो गया है, रोजगार के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में झारखंड सरकार को इन हजारों पोषण सखी की तकलीफ को समझना चाहिए और इनकी पुन: बहाली पर विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 5 दिसम्बर को कोडरमा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भी पोषण सखियों ने नारेबाजी की थी और अपनी मांगों की तरफ मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया था. अगर हेमंत सोरेन सरकार ने इन पोषण सखियों की पुन: बहाली नहीं किया तो आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बैठक में रेशमी कुमारी, पिंकी दास, शाहीना प्रवीण, पिंकी कुमारी, सिमरन देवी, निशा भारती, सुलेखा वर्मा, बेबी कुमारी, अनु कुमारी, गुडिय़ा देवी, उर्मिला कुमारी, अंजुम प्रवीण, अंजु देवी, प्रीति कुमारी, सरिता कुमारी आदि मौजूद थी.
Related Articles
Comments
- No Comments...