(कोडरमा)बिरहोर परिवार के बीच कंबल व धोती साड़ी वितरित की व बच्चों के बीच स्वेटर बांटा

  • 21-Dec-23 12:00 AM

-उपायुक्त ने कहा सभी लोगों का नाम राशन कार्ड में जोड़ेंकोडरमा 21 दिसंबर (आरएनएस)। उपायुक्त कोडरमा श्रीमती मेघा भारद्वाज को जिले के बिरहोरों के समस्याओं से वे अवगत होती रही हैं। आज इसी कड़ी में उपायुक्त महोदया ने झुमरी तिलैया नगर परिषद् अंतर्गत झरनाकुंड बिरहोर टोला का भ्रमण किया। वहां उन्होंने बिरहोर लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं की भी जानकारी। उपायुक्त महोदया ने डीपीओ यूआईडी को बिरहोर टोला में आधार कैंप लगाकर शत् प्रतिशत बिरहोर का आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिये। उन्होंने सभी बिरहोर का राशनकार्ड बनाने को कहा ताकि उन्हें राशन मिल सके, साथ ही पदाधिकारी की उपस्थिति में डाकिया योजना के तहत राशन उपलब्ध करने का निर्देश दिया। उन्होंने वहां पर पानी की समस्या को देखते हुए जल मीनार बनाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् झुमरी तिलैया को दिया। साथ ही साथ वहां पर सोकता का भी निर्माण करने को कहा। उपायुक्त महोदया ने अपने भ्रमण के क्रम में बहुत सारे आवास को जर्जर हालत में देखा, उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को बिरसा आवास योजना से अच्छादित करने का निर्देश दिये। साथ ही बिरहोर टोला का नियमित रूप से साफ-सफाई करने की बात कही। उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार को बिरहोर टोला में नियमित रूप से हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ जांच करने का निर्देश दिया, साथ ही दवा का भी वितरण करने को कहा। बच्चों का टीकाकरण करने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का उन्हें लाभ दें। मौके पर उपायुक्त महोदया ने बिरहोर परिवारों के बीच कंबल व धोती साड़ी वितरित की और बच्चों को स्वेटर दी। इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी नीली सरोज कुजूर, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी कोडरमा व अन्य मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment