(कोडरमा)भंडरवा में निर्माणाधीन माकन में तोड़-फोड़ किए जाने व मार-पीट करने का मामला आया सामने, पांच दिन बीतने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाई

  • 16-Jan-24 12:00 AM

कोडरमा 16 जनवरी (आरएनएस)। थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडरवा में निर्माणाधीन माकन में तोड़ फोड़ करने व मार-पीट करने का मामला सामने आया है, वहीँ उक्त मामले में कोडरमा थाने व पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिए जाने के 5 दिन के बाद भी कार्यवाई नहीं किये जाने कि बात कही जा रही है ।उक्त मामले पर ग्राम मातासो, थाना फतेहपुर गया व वर्तमान भण्डरवा कोडरमा निवासी सुधा देवी पति अवनीश कुमार के द्वारा कोडरमा थाना में आवेदन देकर बताया गया है, कि मेरी सास दुलारी देवी के द्वारा मौजा भण्डरवा, खाता नं0 13 तथा 09, प्लॉट न 51 व 52 रामचन्द्र सिंह पिता स्व0 आदित्य सिंह निवासी ग्राम मातासो, थाना फतेहपुर, जिला गया, बिहार, वर्तमान पता झुमरी तिलैया, वार्ड नं0 11 थाना तिलैया कोडरमा से कुल रकवा 08 डी0 जमीन निबंधन केवाला लिया गया है, उपरोक्त जमीन यानि कुल रकवा 08 डी0 जमीन में से 04 डी0 जमीन मेरी सास दुलारी देवी के द्वारा बिक्री भी किया गया है। बचे हुए 04 डी0 जमीन में मैं अपने सास और ससुर क्रमश: दुलारी देवी एवं अवध किशोर सिंह के साथ मिलकर अपना घर बना रही हूँ। इस बीच 12 जनवरी कि सुबह लगभग 10:00 बजे मेरा चचेरा भैसुर रंजीत कुमार 4-5 अन्य अनजान व्यक्तियों के साथ आए तथा मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए घर बनाने से रोकने लगे एवं मजदूरों को डॉट-डपट कर भगा दिया गया व मेरे साथ मार-पीट करने लगे, हल्ला सुन मेरे सास वो ससुर जब मुझे बचाने का प्रयास किए तो उनके साथ साथ मेरे पति अवनीश कुमार के साथ भी मारपीट किया व जेब से 30 हज़ार रूपया जो मिस्त्री, लेबर एवं अन्य खर्च के लिए रखे हुये थे, जबरजस्ती बलपूर्वक लुट लिया गया एवं धमकी देते हुए रंजीत कुमार के द्वारा बोला गया कि अगर दुबारा घर बनाने का कोशिश करोगे तो तुम्हारें पुरे परिवार को जान से मार देंगे। उन्होंने आगे बताया कि तोड़-फोड़ में मेरा 50,000/-रूपया का नुकसान हुआ है। आपको बता दे इस मामले को लेकर सुधा देवी के द्वारा कोडरमा थाने में 12 जनवरी को कार्यवाई को लेकर आवेदन दिया गया है, जहाँ पांच दिन बीतने के बाद भी किसी पारकर कि कोई कार्यवाई अभी तक नहीं हुई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment