(कोडरमा)भक्तों ने पाया खरना का प्रसाद,*
- 18-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
*लोक आस्था का पावन पर्व छठ को लेकर रविवार को जिले भर के अघ्र्य घाटों पर भक्तों का उमड़ेगा सैलाब, तैयारी पुर्ण।*कोडरमा,18 नवंबर (आरएनएस)। लोक आस्था का पावन पर्व छठ को लेकर रविवार को जिले भर के अघ्र्य घाटों पर भक्तों का सैलाब उमड़ेगा। रविवार को शाम में अघ्र्य घाटों पर पहुंचकर व्रतियां और श्रद्वालु अस्ताचल गामी सूर्य को अध्र्य देकर अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्वि की कामना करेंगे। छठ पूजा समितियों के द्वारा अघ्र्य घाटों को रंगीत बल्बों और झालरों से सजाया गया है। इसके अलावा अघ्र्य घाट पर पहुंचनेवाले व्रतियों और भक्तों को कोई दिक्कत न हो इसकी व्यवस्था समितियों के द्वारा की गई है। घाटों की सफाई के बाद उसमें चूना, फिटकरी या ब्लीचिंग डाला गया है जिससे व्रतियों को दिक्कत न हो। छठ को लेकर शनिवार को झुमरी तिलैया में कफी भीड़ दिखी। पूर्णिमा टॉकीज से लेकर स्टेशन तक जाम का नजार दिखा। रेलवे ओवरब्रिज पर भी वाहनों की लंबी कतार दिखी। लोगों ने फलों, पूजा सामान, गन्ना, गुड़ और चूड़ी की जमकर खरीदारी की। सफाई का कार्य पूणर्: छठ में जिले भर के छठ घाटों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। शहरी इलाकों में नगर पंचायत व नगर परिषद और स्थानीय समिति के द्वारा सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। इन्दरवा बस्ती छठ तालाब में पानी नहीं होने से टैंकर से पानी लाकर भरा गया है। भक्तों ने पाया खरना का प्रसाद: पर्व के दूसरे दिन भक्तों ने खरना का अमोघ प्रसाद प्रहण कर स्वयं को धन्य किया। शनिवार की शाम सात बजे व्रतियों ने अपने सहयोगियों के साथ खरना का प्रसाद बनाया। फिर इसे ग्रहण किया। इसके बाद इसका वितरण अन्य भक्तों के बीच किया गया। खरना का प्रसाद पाने के लिए लोग देर रात तक एक-दूसरे के घर आते-जाते दिखे। हुआ फलों का वितरण: शनिवार की दोपहर शहर के लगभग 30 से अधिक स्थानों पर स्टॉल लगाकर फलों का वितरण किया जा रहा था। व्रतियां वहीं पहुंचती, श्रद्वालु उनके डलिया में फल डालते और वे आगे निकल पड़ती। घाटों पर बैरिकेटिंग: जहां के घछ घट पर गहराइ अधिक थी वहां पर बांस और बल्ला से बैरिकेटिंग की गई है। कोडरमा के राजा तालाब और चाराडीह तालाब में प्रशासन के द्वारा गोताखोर की व्यवस्था की की गई है। यहां पड़ेगा अघ्यर्: छठ को लेकर झुमरी तिलैया में धनी सिंह छठ तालाब, जयंगल सिंह छठ तालाब, पानीटंकी रोड स्थित भास्कर छठ तालाब, गुमो अघ्र्य घाट, खैरानदी अघ्र्य घाट, महतो अहरा, कोरियाडीह छठ तालाब, इंदरवा बस्ती और तिलैया बस्ती अघ्र्य घाटों एवं नगर पंचायत कोडरमा के अरघोती नदी, राजा तालाब, प्रेम सागर तालाब पर भगवान भास्कर को अघ्र्य दिए जाएंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...