(कोडरमा)भीम आर्मी बड़की धमराइ पंचायत कमिटी का गठन, सहदेव राम बने अध्यक्ष

  • 18-Nov-23 12:00 AM

कोडरमा ,18 नवंबर (आरएनएस)। भीम आर्मी भारत एकता मिशन चंदवारा प्रखंड की बैठक बड़की धमराई पंचायत के अम्बेडकर भवन में की गई। जिसमें बड़की धमराई पंचायत कमिटी का गठन किया गया। जिसमें बड़की धमराई पंचायत कमिटी के अध्यक्ष सहदेव राम , उपाध्यक्ष संजय कुमार दास, महासचिव राजकुमार दास, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार दास , मिडिया प्रभारी मोहन राम, प्रवक्ता मोहन राम संरक्षक भोला राम रामेश्वर राम भागीरथ राम सुखदेव राम आदि सर्वसम्मती से चूने गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष रामदेव यादव संचालन भोला राम ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष विकाश कुमार ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया एवं संगठन को मजबूत करने को लेकर बड़की धमराई पंचायत स्तरीय विशाल कार्यक्रम करने वा 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर झुमरी तिलैया में आयोजित कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। एवं जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर खेल मैदान छोटकी धमराई में लगा बाबा साहेब के नाम से बोर्ड को रात के अंधेरे में कुछ असामाजिक तत्वों ने काट कर ले गया है जिसकी गिरफ़्तारी अभी तक नहीं हुई है, असामाजिक तत्वों की गिरफ़्तारी अविलंब नही हुई तो तिलैया डैम ओपी थाना के समक्ष विशाल आंदोलन कर थाना का घेराव किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित भीम आर्मी वरीय जिला महासचिव कैलाश राम संतोष कुमार दास, धर्मेन्द्र दास, रोहित कुमार, कुलदीप कुमार दास, सत्रुधन राम , बैजनाथ राम, कामेश्वर राम, बलराम राम, उपेंद्र राम, जमुना राम, मोहन राम , संदीप दास, पवन कुमार दास, सुरेंद्र कुमार दास, सुखदेव राम, राजेश राम, भागीरथ राम, सुरजी देवी, फुलवा देवी, जीतन यादव आदि लोग उपस्थित हुए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment