(कोडरमा)मरकच्चो कारीपहरी में पत्थर उत्खनन का मामला पंहुचा मानवाधिकार आयोग
- 30-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 30 नवंबर (आरएनएस)। जिला के मरकच्चो थाना क्षेत्र के कारीपहरी में पत्थर माफियाओ द्वारा नियम को ताख पर रख कर बड़े पैमाने पर पत्थर खनन कार्य किये जाने की शिकायत मरकच्चो निवासी सराज अंसारी ने मानवाधिकार जन निगरानी समिति के राष्ट्रीय संयोजक कोडरमा विश्वकर्मा को लिखित रूप से की थी 7 जिस मामले पर टीम के शशि कुमार पाण्डेय के द्वारा पुरे मामले में 15 दिनों के बारीकी अध्ययन पर रिपोर्ट तैयार किया गया था जिस रिपोर्ट पर समिति के राष्ट्रीय संयोजक ओंकार विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली में तत्काल कार्यवाही हेतु वाद दर्ज करवाया था7 जिस मामले पर मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल वाद संख्या 1468/34/12/2023 दर्ज कर लिया गया7 ओंकार विश्वकर्मा ने बताया कि हमें जो शिकायत प्राप्त हुआ था जिसमे यह बताया गया है की सम्बंधित विभाग और पत्थर माफियाओ के मिली भगत से बड़े पैमाने पर उक्त भूमि पर खनन कार्य जमीन मालिक के बिना अनुमति के किया जा रहा है जिस मामले में सम्बंधित विभाग को उन्होंने दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को लिखित शिकायत किया था7 परन्तु विभाग ने जाँच करने के बाद कुछ दिनों के लिए कार्य को बंद रखवाया उसे बाद पुन: दिनांक 28 नवम्बर को पत्थर माफियाओं को कार्य करने के आदेश दे दिए गए 7 जिसमे बाद सराज उद्दीन ने पुरे मामले से मानवाधिकार कार्यकत्र्ता को लिखित शिकायत की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...