(कोडरमा)मुख्यमंत्री का कोडरमा आगमन की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक

  • 28-Nov-23 12:00 AM

-कार्यक्रम स्थल पर लाभुकों को कोई दिक्कत न हो सभी पदाधिकारी जवाबदेही के साथ कार्य करें : उपायुक्त मेघा भारद्वाजकोडरमा 28 नवंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संभावित कोडरमा आगमन को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी तैयारी के लिए सभी लोगों को विभिन्न कार्यों का दायित्व दिया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि ब्यवस्था में किसी भी प्रकार का चूक न हो। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा अपने अपने परिसंपत्तियों का वितरण इस दिन माननीय मुख्यमंत्री से कराएं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे अपने विभाग से संबंधित योजना जैसे मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,मुख्यमंत्री पशुधन,सर्वजन पेंशन,हरा राशन कार्ड, बिरसा हरित ग्राम जैसे अन्य योजनाएं से आच्छादित कराएं।मौके पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री ऋतुराज, डीआरडीए निदेशक गोरांग महतो, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्री दारोगा राय, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक सहित जिले के अनेक वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment