(कोडरमा)लाभुक सुरेन्द्र राय ने कहा.. अब खेतों में सिंचाई की संपूर्ण सुविधा होगी, माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का धन्यवाद
- 19-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 19 दिसंबर (आरएनएस)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में कोडरमा जिला के विभिन्न पंचायत में प्रतिदिन कैंप लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। पंचायत स्तर पर लगे शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है, इसी कड़ी में सतगावां प्रखंड के राजावर पंचायत पंचायत में लगे शिविर के माध्यम से मनरेगा अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप के लाभुक सुरेन्द्र राय को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। लाभुक ने कहा कि बिरसा सिंचाई कूप योजना से जुड़कर अब उनके खेतों में सिंचाई की संपूर्ण सुविधा होगी, जिससे वह अच्छी खेती करने में सक्षम होंगे। उसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का धन्यवाद किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...