(कोडरमा)लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण
- 22-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 22 दिसंबर (आरएनएस)। उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देशानुसार आज समाहरणालय सभागार व बिरसा संस्कृति भवन कोडरमा में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में उप निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में चुनाव के पूर्व, चुनाव के 1 दिन पहले एवं चुनाव के दिन के कार्यों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने सेक्टर में जाकर गहन जांच पड़ताल करेंगे। विशेष रूप से वलनेरेबुल मैपिंग का कार्य करेंगे। साथ ही अपने गहन जांच का रिपोर्ट प्रपत्र में भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करेंगे। इसके साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को अपने पोलिंग स्टेशन में रैंप, सड़क की स्थिति, बिजली/पानी की व्यवस्था, महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, भवन की स्थिति आदि की जानकारी लेते हुए प्रपत्र में भरकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुदीप सहाय, अश्वनी तिवारी, मनोज चौरसिया, रविकांत रवि, उदय सिंह, उमेश कुमार सिंह, रामचंद्र ठाकुर व दिलीप बरनवाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...