(कोडरमा)श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सरकारी योजनाओ का अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

  • 06-Dec-23 12:00 AM

कोडरमा 6 दिसंबर (आरएनएस)। बाबा साहब अम्बेडकर जी के पुण्य तिथि पर जिला के डोमचांच प्रखंड के नावाडीह पंचायत भवन मे भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के माध्यम से अल्प कालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे झारखंड जोन के क्षेत्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी सैयद फैसल हसन मुख्य रूप से उपस्थित थे द्य इस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के विभिन्न कार्यक्रम जैसे प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना, ई श्रम योजना, आयुष्मान भारत, अटल पेंशन योजना, पी एम जे जे बी वाई, सहित अन्य बड़े कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी श्रमिक वर्ग के लोगों को दिया गया द्य वही अधिवक्ता ओंकार विश्वकर्मा द्वारा सरकार के योजनाओ के साथ संविधान मे प्रदत्त मौलिक अधिकार के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि लोगो को अपने मौलिक अधिकार के लिए जागरूक होना जरूरी है द्य नावा डीह पंचायत की मुखिया ममता देवी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम का शुरुआत हमारे पंचायत से हुआ है यह बेहतर है हम चाहेंगे कि यहाँ जिन योजना की जानकारी लोगो को दिया गया है लोग उसका लाभ ले और और हम कोशिश करेंगे की लोग जुड़े द्य वही कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय स्वयं सेवी संस्था संग्राम के द्वारा किया गया जिसे सफल बनाने मे जिला समन्वयक मुन्ना कुमार सिंह के द्वारा किया गया कार्यक्रम के पूर्व मसनोडीह रूपनडीह एवं नावाडीह गाँव मै सामुदायिक चौपाल का आयोजन किया गया था जिसमे सेकड़ो महिला पुरुष उपस्थित हुए थे जिसके बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment