(कोडरमा)सदर अस्पताल में फिर से सर्जरी शुरू की गई, 5 मरीजों का हुआ ऑपरेशन
- 20-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 20 दिसंबर (आरएनएस)। सदर अस्पताल कोडरमा में उपायुक्त महोदया के दिशा-निर्देश पर सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा क्रेस्टा हॉस्पिटल रांची को सूचीबद्ध किया गया था, और आज उक्त अस्पताल के सर्जन डॉक्टर नीरज आनंद, स्त्री रोग सर्जन डॉक्टर मोनिका चंद्रा तथा डॉक्टर जयशंकर अनेस्थेटिक के द्वारा 5 सर्जरी की गई, जिसमें 2 बच्चेदानी, 2 हर्निया और 1 अप्पेंडिस की सर्जरी शामिल हैं ।सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया की अब हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सर्जन और स्त्री रोग सर्जन की ओ पी डी होगी, जिन मरीज की ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उनकी सर्जरी आयुष्मान भारत के तहत उक्त दिन सदर अस्पताल कोडरमा में ही किया जायेगा। उपाधीक्षक डॉक्टर रंजीत कुमार द्वारा बताया गया की अब सदर अस्पताल कोडरमा में आयुष्मान भारत के तहत सभी तरह की जेनरल और स्त्री रोग से सबंधित सर्जरी हो जाएगी और जिले के सभी राशन कार्ड (लाल पीला हरा ) के प्रत्येक सदस्य अपना आयुष्मान कार्ड बना लें किसी भी तरह के आपातकाल की प्रतीक्षा न करे।
Related Articles
Comments
- No Comments...