(कोडरमा)सैनिक स्कूल में निर्माण कराये जा रहे योजनाओं की समीक्षा की गई
- 13-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 13 दिसंबर (आरएनएस)। सैनिक स्कूल के सभागार में प्राचार्य सैनिक स्कूल तिलैया के उपस्थिति में उप विकास आयुक्त, कोडरमा के द्वारा बैठक आहूत किया गया। जिसमें सैनिक स्कूल में निर्माण कराये जा रहे योजनाओं की समीक्षा की गई । तत्पश्चात सैनिक स्कूल की चाहर दिवारी के लिए चिन्हित करना, स्कूल प्रबंधन के जमीन को अधिग्रहण से सबंधित विषयों पर अंचल अधिकारी, चन्दवारा को निदेश दिया गया। विद्यालय में पानी व्यवस्था के संबंध में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, कोडरमा को डी.पी.आर. तैयार कराने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभिंयता भवन प्रमण्डल को निदेश दिया गया कि क्रियान्वित योजनाओं को ससमय प्राक्कलन में निहित प्रावधान के तहत पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। प्राचार्य, सैनिक स्कूल तिलैया के अनुरोध पर कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमण्डल को आवश्यकतानुसार एक सप्ताह के अन्दर मीटर लगाने का निदेश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद झुमरीतिलैया को विद्यालय परिसर से कूड़ा उठाने का निदेश दिया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चन्दवारा को निदेश दिया गया कि कॉको पंचायत अन्तर्गत 15वें वित्त के तहत उपलब्ध राशि से अनुमोदनोपरान्त विद्यालय में कूडादान उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...