(कोडरमा) जिला परिसद अध्यक्ष ने ध्वजधाधारी गौशाला को दिया कंबल

  • 12-Dec-23 12:00 AM

कोडरमा 12 दिसंबर (आरएनएस)। जिला परिषद सदस्य महेंद्र प्रसाद यादव ने बढ़ते ठंढ को देखते हुए ध्वजाधारी आश्रम गौशाला गौवंशो के लिए तीस कंबल दान किया। इस मौके उन्होंने कहा कि हर ठंड में सबसे पहले गौवंशो को कमल ओढ़ाते हैं उसके बाद जरूरतमंद बच्चे, बुढो व महिलाओं को कम्बल देते हैं। जिससे मुझे बहुत ही शांति अनुभूति होती है। वहीं ध्वजाधारी धाम के महंत महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री सुखदेव दास जी महाराज ने कहा की गौवंश की सेवा सबसे बड़ी सेवा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment