(कोडरमा) त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हुई बैठक
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 17 अक्टूबर (आरएनएस)। दशहरा त्योहार में श्रद्धालुओं के सार्वजनिक पूजा स्थलों में सुलभ तरीके से पूजा अर्चना किए जाने एवं सौहार्दपूर्ण तथा शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाए जाने के लिए उपायुक्त महोदय से प्राप्त निर्देश के आलोक में नगर पंचायत कोडरमा के प्रशासक शशि शेखर सुमन ने बैठक कर सभी सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मियों को निकाय स्थित सभी पूजा पंडालो एवं वहां आने वाले रास्ते, वार्डो एवं सड़कों की साफ सफाई विशेष तौर पर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। एवं बैठक में सफाई कार्य के लिए रोस्टर तैयार कर कार्य का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया । मूर्ति विसर्जन के दौरान वॉटर बॉडीज में प्लास्टिक की सामग्री विसर्जन नहीं किए जाने से संबंधित जागरूकता की बात कही गई । मौके पर नगर प्रबंधक अभिषेक प्रकाश, सुपरवाइजर सुरेश राम, सौरभ कुमार, सन्नी कुमार, विक्की कुमार एवं अन्य सभी कर्मी उपस्थित थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...