(कोडरमा) बेकोबार में हुए जमीनी विवाद में दोनों पक्ष से 9 लोग हुए घायल
- 19-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कोडरमा 19 अक्टूबर (आरएनएस) थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकोबार डोंगोपहरी में जमीनी विवाद में दो गोतिया के बीच जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें दोनों ओर से 9 लोग घायल हो गए । जानकारी के अनुसार डोंगोपहरी निवासी प्रयाग प्रसाद पिता स्व सुक्कर सुंडी का अपने गोतिया सुरेंद्र प्रसाद पिता स्व गुरुचरण प्रसाद के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। जहाँ गुरुवार को कुंवे पर पानी भरने के नाम पर विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष से 40 वर्षीय प्रयाग प्रसाद पिता से सुक्कर सुंडी, 36 वर्षीय मुनिया देवी पति प्रयाग प्रसाद, 40 वर्षीय प्रमिला देवी पति बिनोद प्रसाद, 45 वर्षीय बिनोद प्रसाद पिता सुक्कर सुंडी, 17 वर्षीय बीरेंद्र प्रसाद पिता प्रयाग प्रसाद, 27 वर्षीय रंजीत प्रसाद पिता बिनोद प्रसाद एवं दूसरे पक्ष से 60 वर्षीय गंगिया मसोमात पति गुरुचरण मंडल, 36 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद पिता स्व गुरुचरण प्रसाद एवं 28 वर्षीय मुकेश मंडल पिता गुरुचरण मंडाल घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे जहाँ चिक्तिसकों द्वारा इलाज किया जा रहा है, आपको बता दे दोनों ओर से कार्यवाई को लेकर दोनों पक्षों कि ओर से थाने में आवेदन देने कि तैयारी कि जा रही थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...