(कोण्डागांव) कलेक्टर के निर्देश पर निर्माण कार्यों का किया जा रहा निरीक्षण

  • 04-Oct-25 12:14 PM

कोण्डागांव, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना द्वारा समय सीमा की बैठक में सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्रों के निर्माण कार्यों और आश्रम छात्रावासों के नियमित निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में निर्देशानुसार केशकाल एसडीएम  आकांक्षा नायक ने नव-निर्मित प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास होनहेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन की गुणवत्ता अनुरूप नहीं पाई गई। इस पर एसडीएम ने निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदार को तत्काल सुधार कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह के भीतर सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पीएचसी, जल जीवन मिशन कार्यों तथा आंगनबाड़ी केंद्र का भी  निरीक्षण किया। नए आंगनबाड़ी केंद्र में दरवाजा एवं टंकी का कार्य अधूरा पाया गया। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बुधवार तक कार्य पूर्ण करने एवं उसके बाद बच्चों को नए भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment