
(कोण्डागांव) कलेक्टर ने बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
- 06-Oct-25 12:22 PM
- 0
- 0
0 गणित विषय की कक्षाएं ली
कोंडागांव, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के कक्षा 10वीं में गणित की कक्षाएं लीं और प्रश्नों को हल करके विद्यार्थियों को समझाया। कलेक्टर पन्ना ने विद्यार्थियों को गणित के प्रश्नों को हल करने के टिप्स दिए और उन्हें मेहनत तथा ध्यान से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर सवाल हल करते हुए चरणबद्ध तरीके से समझाया। कलेक्टर ने शिक्षकों को विद्यार्थियों को रोचक और इंटरेक्टिव तरीके से पढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि बच्चे पढ़ाई में रुचि और ध्यान बनाए रखें। साथ ही उन्होंने विद्यालय की कक्षाओं को पुराने केवीके भवन में संचालित करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, तथा विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकगण भी उपस्थित थे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...