
(कोण्डागांव) छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन 2025 का होगा शुभारंभ
- 16-Oct-25 01:12 AM
- 0
- 0
0 आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर
कोण्डागांव, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। रजत महोत्सव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में उद्योग विभाग के अंतर्गत स्टार्टअप छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन 2025 स्र्टाटअप पिचेस एवं अवॉड्र्स इवेंट का शुभारंभ किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ आइडियाथॉनÓ का उद्देश्य जिले के महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, आईटीआई, लाइवलीहुड कॉलेजों, के विद्यार्थियों को स्टार्टअप और जमीनी स्तर के नवप्रवर्तकों, युवाओं, महिलाओं और स्टॉर्टअप्स के लिए एक राज्यव्यापी प्रतियोगिता के माध्यम से मंच प्रदान करना है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 है। इस प्रतियोगिता में 51000 तक का पुरस्कार दिया जायेगा। यह छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन राज्यभर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें छात्र समुदाय से 10 संभावनाशील विचार और 10 अभिनव स्र्टाटअप्स का चयन किया जाना है। नये स्र्टाटअप्स जैसे डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाईन शिक्षा प्लेटफार्म, वर्चुअल ट्यूटर, कंटेट राइटिंग अन्य विचार शामिल है। मूल्यांकन के आधार पर 5 छात्र विचार एवं शीर्ष पर 5 स्टार्टअप को राज्योत्सव में सम्मानित किया जाएगा। आवेदन हेतु पंजीकरण लिंक 25 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगा एवं उपरोक्त विषय पर दिनांक 24 अक्टूबर 2025, प्रात 11 बजे से शासकीय गुण्डाधुर महाविद्यालय कोण्डागांव एवं महेश बघेल जी दंडकारण्य शासकीय महाविद्यालय केशकाल जिला कोण्डागांव में कार्यशाला आयोजित की जायेगी। ऑनलाईन आवेदन हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...