
(कोण्डागांव) जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
- 14-Oct-25 12:49 PM
- 0
- 0
कोण्डागांव, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के सभा कक्ष में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे नागरिकों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित और प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में जिले के विभिन्न ग्रामों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और मांगें प्रस्तुत कीं। ग्राम भोंगापाल के रैनू राम सलाम ने वन अधिकार पत्र में खसरा नंबर संशोधन हेतु आवेदन दिया। कोंडागांव निवासी सोमारी पोटाई ने अपनी भूमि पर पड़ोसी द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने, भट्टीपारा (एरला) की शांति दीवान ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का भुगतान नामिनी को दिलाने, कोकोड़ा जुगानार के ग्रामीणों ने पंचायत क्षेत्र में हैंडपंप, प्राथमिक शाला के नए भवन, माध्यमिक शाला को हाई स्कूल में उन्नयन तथा उप-स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की मांग रखी। चुरेगांव के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से पंचायत में चल रहे कई कार्य अधूरे हैं, जिनमें राशन कार्ड निर्माण, देवगुड़ी निर्माण, स्कूल से नाली निर्माण, कचरा शेड निर्माण और नल-जल योजना से जुड़े कार्य शामिल हैं। तोतर के ग्रामीणों ने सड़क और बाउंड्री वॉल निर्माण के साथ नए बिजली ट्रांसफार्मर की मांग की। चुरेगांव के ग्रामीणों ने एग्रीटेक योजना में ऑनलाइन लोड न होने की समस्या बताई। मंगवाल पंचायत से ग्रामीणों ने घरेलू सोलर लाइट की मांग की, वहीं जोबा गांव के लोगों ने सड़क मरम्मत एवं चौड़ीकरण की आवश्यकता जताई। नवागांव के ग्रामीणों ने मोबाइल नेटवर्क की सुविधा की मांग की, जबकि इंगरा गांव के निवासियों ने पानी टंकी के अधूरे निर्माण की शिकायत दर्ज कराई। पिपरा निवासी दिनेश कुमार ने शाला भवन की जर्जर स्थिति और बिजली ट्रांसफार्मर से जुड़ी समस्या बताई। दिगानार निवासी जगत राम मंडावी ने अपनी दो एकड़ फसल खराब होने पर मुआवजा प्रदान करने का अनुरोध किया। इस साप्ताहिक जनदर्शन में कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...