
(कोण्डागांव) जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालन एवं अनुरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम
- 14-Oct-25 12:31 PM
- 0
- 0
कोण्डागांव, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। जल जीवन मिशन, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोण्डागांव द्वारा जि़ले में ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के संचालन एवं अनुरक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी है। इस पहल का उद्देश्य ग्राम स्तर पर योजनाओं के सुचारू संचालन, जल संरक्षण और समुदाय की सहभागिता को सशक्त बनाना है।
प्रशिक्षण सत्र के उद्घाटन अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष कोण्डागांव अनिता कोर्राम एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष टोमेंन्द्र सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण जल योजनाओं की स्थिरता एवं स्वच्छ जल उपलब्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि वे इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने ग्रामों में लागू करें, ताकि प्रत्येक गांव आत्मनिर्भर और स्वच्छ जल आपूर्ति के क्षेत्र में आदर्श बन सके। अब तक चार प्रशिक्षण बैच सफलतापूर्वक पूरे किए जा चुके हैं, जिनमें से दो बैच कोण्डागांव विकासखंड तथा दो बैच माकड़ी विकासखंड में आयोजित किए गए। इन प्रशिक्षणों में सैकड़ों सर्पंच, सचिव और पंप ऑपरेटरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने ग्रामों में जलापूर्ति योजनाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने की दिशा में कदम बढ़ाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को दो भागों में विभाजित किया गया है, पहला भाग संस्थागत एवं व्यवहारिक है, जिसमें सामुदायिक भागीदारी, जिम्मेदारियाँ, पारदर्शिता और स्वामित्व की भावना पर चर्चा की जाती है, दूसरा भाग तकनीकी प्रशिक्षण का है, जिसमें जलापूर्ति प्रणाली के रखरखाव, मोटर संचालन, जल गुणवत्ता परीक्षण, क्लोरीनीकरण और ऊर्जा संरक्षण जैसे विषय शामिल हैं। राज्य स्तर पर प्रत्येक जिले से दो मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया है। कोण्डागांव जि़ले के लिए सुहानी बक्शी (संस्थागत एवं व्यवहारिक भाग) और दीपक साहू (तकनीकी भाग) प्रशिक्षण का संचालन कर रहे हैं। ये दोनों प्रशिक्षक प्रतिभागियों को व्यवहारिक और तकनीकी दोनों पहलुओं की गहराई से जानकारी दे रहे हैं। इन प्रशिक्षणों का लक्ष्य है कि हर ग्राम पंचायत अपनी जल योजना को स्वयं संचालित करने में सक्षम बने, जिससे योजनाओं की दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित हो और हर घर तक स्वच्छ व सुजल जल पहुँचे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...