(कोण्डागांव) जिला पंचायत अध्यक्ष रीता सोरी ने ग्राम पंचायत कुएमांरी का किया निरीक्षण

  • 08-Oct-25 02:45 AM

कोण्डागांव, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। विकासखंड केशकाल ग्राम पंचायत कुएमारी के जलप्रपात में बीते दिनों में हुए हादसे में बटराली के 13 वर्षीय बालक की मृत्यु की खबर सुनते ही जिला पंचायत अध्यक्ष  रीता सोरी स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे।
कुएंमारी जलप्रपात में निरीक्षण के दौरान ग्राम समिति एवं वन विभाग के कर्मी, कुएंमारी चौंकी के पुलिस कर्मियों से चर्चा की गई, जिसमें सुरक्षा की कड़ी इंतजाम करने हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष रीता सोरी के द्वारा निर्देश दिया गया।
ग्राम वासियों के द्वारा जलप्रपात में पर्यटकों की सुरक्षा हेतु मांग पत्र दिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रीता सोरी के साथ ग्राम कुएंमारी सरपंच गणेश कुमेटी एवं उप सरपंच उपस्तिथ थे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment