(कोण्डागांव) पैरालीगल वालिंटियर्स का एक दिवसीय मासिक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

  • 07-Oct-25 10:45 AM

कोण्डागांव, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी की अध्यक्षता एवं उनकी उपिस्थति में जिला कोण्डागांव एवं जिला नारायणपुर के समस्त थाना में पदस्त पैरालीगल वालिंटियर्स एवं समस्त लीगल एड क्लीनिक, प्रबंध कार्यालय में कार्यरत पैरालीगल वालिंटियर्स का एक दिवसीय कार्यशाला/बैठक रखा गया। इस प्रशिक्षण /बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय एवं प्रतिधारक अधिवक्ता  सुरेन्द्र भटट् उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्चद्य1ह्य की क्षमता वृद्धि, विधिक सेवाओं की पहुंच और न्याय तक सबकी समान पहुंच सुनिश्चित करना रहा।
इस अवसर पर न्यायाधीश महोदया ने सभी अधिकार मित्रों को  अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से व्यापक रूप से विधिक जागरूकता शिविर आयोजन करने का निर्देश दिया गया। तथा माननीय नालसा एवं सालसा के समस्त योजनाओं से आमजनों को लाभ दिलाने में मदद करते हुए उन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया तथा विशेष दिवसों में अनिवार्य रूप से शिविर आयोजित कर प्रचार-प्रसार सामुदायिक स्तरों, ग्राम पंचायतों एवं हाट बाजारों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु समस्त पैरालीगल वालिंटियर्स को निर्देशित किया गया। ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से वंचित ना रहे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment