(कोण्डागांव) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी में रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन

  • 15-Oct-25 02:36 AM

0 शिविर में 22 युवाओं ने किया रक्तदान
कोंडागांव, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी में रजत महोत्सव के अंतर्गत पंचायत स्तरीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आसपास के ग्राम पंचायतों बम्हनी, संबलपुर, झारा, इसलनार, तोतर, हंगवा, चमैर, बोरगांव, खण्डाम, कारियाकाटा और मयूरडोगर के जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष  अनिता कोर्राम, उपाध्यक्ष  टोमेद्र ठाकुर, सरपंच कविता पोयम, पूर्व सरपंच  रीना सोरी और  विक्रम सोरी द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र बघेल ने बताया कि रजत जयंती उत्सव के तहत जिले में संस्था-वार विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में पंचायत युवा संगठन की टीम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम को सफलता मिली। सेक्टर प्रभारी  कृष्ण कुमार पटेल ने जानकारी दी कि कुल 70 दानदाताओं ने पंजीयन कराया, जिनमें 20 महिलाएँ और 50 पुरुष शामिल थे। परीक्षण के उपरांत 22 युवाओं ने रक्तदान किया। ग्राम बम्हनी निवासी  रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर अपना 24वां रक्तदान कर सभी के लिए प्रेरणास्रोत उदाहरण प्रस्तुत किया।
रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरित करने में विक्रम सोरी, अमलेश्वर पटेल, वशिष्ठ पटेल, महेंद्र कोर्राम और प्रीतम परिहार की विशेष भूमिका रही। रक्तदाताओं को रक्तदान के पश्चात फल, नाश्ता और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कार्यालय से झम्मन वर्मा, ब्लॉक कार्यालय से नीरज सोरी, सुनीता सरकार, जिला अस्पताल की ब्लड डोनेशन टीम, सेक्टर स्वास्थ्य टीम, मितानिन प्रेरक और समस्त मितानिन बहनें उपस्थित रहीं।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment