(कोण्डागांव) 33/11 केव्ही उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एमव्हीए का पॉवर ट्रांसफार्मर की स्थापना

  • 18-Oct-25 12:42 PM

कोण्डागांव, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विरतण कंपनी कोण्डागांव संभागान्तर्गत केशकाल उपसंभाग के अधीन वितरण केन्द्र विश्रामपुरी के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 16 अक्टूबर 2025 को पूर्व से स्थापित 3.15 रूङ्क्र पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि कर 5 रूङ्क्र का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इससे 11 के.व्ही बालेंगा और 11 के.व्ही मारंगपुरी फीडर के अधीनस्थ आने वाले विभिन्न ग्राम बालेंगा, रहटीपारा, केराडीही, पातरीपारा, लिहागांव, चिचाड़ी, पलना, सलना, ठेंगापारा एवं मांरगपुरी ग्रामों में हो रहे वोल्टेज की समस्या एवं ओवरलोड से होने वाली समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही ग्रीष्मकाल में रबी फसल के दौरान कृषकों को इसका लाभ मिल सकेगा।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment