
(कोण्डागांव, ) धान खरीदी और राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए दिशा-निर्देश
- 23-Oct-25 12:41 PM
- 0
- 0
कोंडागांव, 23 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने गुरूवार को समय सीमा की बैठक में धान खरीदी की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की और राज्योत्सव के आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने 15 नवंबर से शुरू हो रहे धान खरीदी हेतु समुचित व्यवस्था के निर्देश देते हुए कहा कि बाहर से धान की खपत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने धान की अवैध आवक को रोकने के लिए फील्ड स्तर पर कड़ी निगरानी हेतु समुचित तैयारी के निर्देश दिए। साथ ही राज्योत्सव के गरीमामयी आयोजन को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों का गंभीरता के साथ निर्वहन हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने बैठक में एग्रीस्टैक पोर्टल में किसानों का पंजीयन 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी केन्द्रों में बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर नेे प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदनों के बैंकों को ऋण स्वीकृति हेतु लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि हितग्राहियों को समय पर योजना का लाभ मिल सके। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए छूटे हुए हितग्राहियों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, हितग्राहियों का आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करने को कहा। शिक्षा विभाग को स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु पीएम ई विद्या पोर्टल से ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया। साथ शत प्रतिशत बच्चों का अपार आईडी बनाने के कार्य में प्रगति लाने हेतु सभी बीईओ को सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुष्मान वय वंदन और आयुष्मान कार्ड में प्रगति लाने को कहा और आयुष्मान योजना अंतर्गत पंजीकृत नर्सिंग होम का नियमित निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाओं और गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए ताकि आमजनों को नि:शुल्क इलाज व्यवस्था का समुचित लाभ मिल सके। इसके अलावा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नि:क्षय मित्र की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...