(कोरबा)कटघोरा: मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी की तालाब में डूबने से मौत, इलाके में फैली सनसनी
- 23-Sep-25 10:18 AM
- 0
- 0
कोरबा,23 सितंबर (आरएनएस): मंगलवार सुबह कटघोरा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कपड़ा व्यापारी का शव स्थानीय राधासागर तालाब में मिला। मृतक की पहचान जुगल अग्रवाल के रूप में हुई है, जो कटघोरा निवासी थे और अंबिकापुर–कटघोरा मार्ग पर 'जुगल क्लॉथ स्टोर' के नाम से कपड़े की दुकान संचालित करते थे।
जानकारी के अनुसार, जुगल अग्रवाल रोजाना की तरह सुबह टहलने निकले थे। बताया जा रहा है कि टहलते समय वह राधासागर तालाब के पास पहुँचे और वहाँ हाथ-पैर धोने लगे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गए। आसपास मौजूद बच्चों ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और आगे की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह सिर्फ हादसा था या इसके पीछे कोई और कारण छिपा है।
---
Related Articles
Comments
- No Comments...