(कोरबा)किसानों को केंद्र में धान बेचने में नही होनी चाहिए किसी प्रकार की परेशानी - कलेक्टर
- 30-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
0-गुणवत्तापूर्ण धान खरीदी करने हेतु केंद्र प्रबंधक को किया निर्देशितकिसानों से अपने वास्तविक उपज को बेचने एवं अवैध धान के विक्रय पर रोक लगाने में प्रशासन का सहयोग करने का किया आग्रहकलेक्टर ने पाली के धान खरीदी केन्द्र पोड़ी व निरधी का किया निरीक्षणकोरबा, 30 नवम्बर(आरएनएस)। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने विकासखंड पाली के आदिम जाति सहकारी मर्यादित धान खरीदी केन्द्र पोड़ी(लाफा) व निरधी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने उर्पाजन केन्द्र में पंजीकृत किसानों की संख्या, जारी टोकन अब तक हुए धान खरीदी, राशि भुगतान एवं केंद्र में उपलब्ध बारदानों के सम्बंध में प्रबंधक से जानकारी ली। उन्होंने केंद्र में धान भंडारण, स्टैकिंग व्यवस्था का भी अवलोकन करते हुए नए-पुराने बारदाना की उपलब्धता, बारदाना की गुणवत्ता सहित नमी परीक्षण यंत्र, इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, चैकीदार की व्यवस्था, सतत निगरानी हेतु सीसीटीवी की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने किसानों द्वारा विक्रय हेतु लाए धान की नमी का भी अपने समक्ष जांच करवाई और बोरी में भरे धान का इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन में माप करवाकर वजन का सत्यापन कराया। कलेक्टर ने धान बेचने पहुँचे ढुकुपथरा के किसान शिवपाल सिंह व पोलमी के किसान कृष कुमार यादव से उपार्जन केंद्र की सुविधाओं की जानकारी लेते हुए उनके फसल की पैदावार, गत वर्ष विक्रय किए धान की मात्रा के सम्बंध में चर्चा की। उन्होंने किसानों से अपने वास्तविक उपज को ही समिति में विक्रय करने की बात कही। साथ ही कोचिये, बिचैलिए के अवैध धान की केंद्र में आवक को रोकने में प्रसाशन का सहयोग करने की अपील की।कलेक्टर ने केंद्र प्रभारी को केंद्र में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने एवं गुणवत्तापूर्ण धान खरीदी करने हेतु निर्देशित किया साथ ही धान खरीदी की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश एसडीएम को दिए। उन्होंने कहा कि मूल किसानों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो और केंद्र में अवैध धान की खरीदी बिल्कुल न की जाए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग, अनुविभागीय अधिकारी पाली श्रीमती सीमा पात्रे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...