(कोरबा)स्ट्रॉंग रूम में सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करें : कलेक्टर सौरभ कुमार
- 29-Oct-23 06:35 AM
- 0
- 0
कोरबा , 29 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने आईटी कॉलेज झगऱहा में इव्हीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग, सामग्री वितरण, मतगणना हेतु तैयारियों की जानकारी ली और कहा कि निर्वाचन आयोग के चेकलिस्ट अनुसार सभी आवश्यक तैयारी निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने परिसर में कई गई व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण, ईव्हीएम बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपीएटी, विभिन्न प्रकार के लेखन सामग्रियों आदि का संग्रहण आईटी कॉलेज परिसर में किया जाएगा।
कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, प्रेक्षक कक्ष, बैठक कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था कक्ष, सीटीटीवी निगरानी एवं वेबकास्टिंग कक्ष का अवलोकन किया। उन्होने मतदान दल रवानगी एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वापसी और मतगणना दिवस के दिन के लिए पार्किंग व्यवस्था के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, रिटर्निंग ऑफिसर, लोक निर्माण विभाग के ईई जी.आर. जांगड़े सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...