
(कोरबा) *कोरबा: प्रार्थना सभा को लेकर गांव में तनाव, बजरंग दल ने लगाया गुपचुप धर्मांतरण का आरोप*
- 28-Sep-25 03:48 AM
- 0
- 0
कोरबा, 28 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। ताजा मामला कोरबा जिले के ग्राम पंचायत तिलकेजा के अंतर्गत आने वाले कलमीभाठा गांव का है, जहां एक घर में गुपचुप तरीके से प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी। कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम का विरोध किया। बजरंग दल के सदस्यों ने आरोप लगाया कि यह धार्मिक रूपांतरण (धर्मांतरण) से जुड़ी गतिविधि थी, जिसे छिपाकर अंजाम दिया जा रहा था। विरोध की खबर मिलते ही उरगा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, जिस घर में यह आयोजन किया जा रहा था, वहां पहले भी इस तरह की गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने मकान मालिक को कई बार समझाइश दी थी। पुलिस की ओर से नोटिस जारी कर यह भी कहा गया था कि किसी भी धार्मिक आयोजन के लिए पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है। हालांकि, इस घटना को लेकर अभी तक किसी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...