(कोरबा) अगस्त 2025 तक रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक करायें

  • 10-Jul-25 12:00 AM

कोरबा 10 जुलाई (आरएनएस)। वर्तमान में जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन हेतु आधार कार्ड अनिवार्य है। वर्ष 2024 के पूर्व रोजगार कार्यालय कोरबा में पंजीयन कराये गये आवेदकों को सलाह दी गई है कि माह अगस्त 2025 तक रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक करवाना सुनिष्चित करें।अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय कोरबा में समस्त षैक्षणिक दस्तावेजों एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर अपने रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्षन केन्द्र, कोरबा में रोजगार पंजीयन ऑनलाईन वेबसाईटूूूण्मतवरहंतण्बहण्हवअण्पद अथवा अभ्यर्थी च्संल ेजवतम पर ब्ीींजजपेहंती त्वरहंत ।चच के माध्यम से स्वयं कर सकते हैं अथवा जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन दिवस में समस्त आवष्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर पंजीयन करवाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 07759-222069 में संपर्क किया जा सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment