(कोरबा) अधीक्षकों की नवीन भर्ती उपरांत शिक्षकों को सौंपे गये अधीक्षकीय कार्य स्वमेव निरस्त हो जायेगा-सहायक आयुक्त आदिवासी विकास
- 23-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 23 अक्टूबर (आरएनएस)। कोरबा जिले में विभागीय 109 प्री-मैट्रिक, 15 पोस्ट मैट्रिक एवं 57 प्राथमिक स्तर व माध्यमिक स्तर के आश्रम कुल 181 संस्थायें संचालित है । जिसमें से अधीक्षक श्रेणी स के 73 पद एवं अधीक्षक श्रेणी द के 108 पद स्वीकृत है । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि पूर्व में 50 पद एवं वर्ष 2025 में 51 अधीक्षकों की अधीक्षक श्रेणी स में कुल जिले के 101 अधीक्षक को श्रेणी स में पदोन्नत हुई है, किन्तु जिले में श्रेणी स के 73 पद स्वीकृत होने के कारण वर्तमान में 72 पद की पदस्थापना विभाग के द्वारा की गई है, शेष 01 पद की पदस्थापना राज्य स्तर काउंसलिंग के उपरांत की जायेगी, शेष बचे 13 अधीक्षको के द्वारा राज्य स्तर काउंसलिंग में भाग लेने का निर्णय लिया गया है । वर्तमान में राज्य स्तर काउंसलिंग अभी लंबित है । कुल 23 अधीक्षकों के द्वारा श्रेणी स के पदोन्नत को अस्वीकार किया गया है ।उन्होंने बताया कि वर्तमान में अधीक्षक श्रेणी स के 85 एवं अधीक्षक श्रेणी द के 36 अधीक्षक कुल 121 अधीक्षक कार्यरत है । जिसमें से 13 अधीक्षक राज्य स्तर काउंसलिंग में पदस्थापना हेतु भाग लेंगे । शिक्षक संवर्ग के 27 कर्मचारी अधीक्षक के अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत है । पूर्व में कार्यरत 23 शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को अधीक्षकीय कार्य से उनके मूल संस्था हेतु भार मुक्त किया जा चुका है । वर्तमान में इस विभाग अंतर्गत अधीक्षक श्रेणी द के 72 पद रिक्त है । अधीक्षकों की नवीन भर्ती उपरांत शिक्षकों को सौंपे गये अधीक्षकीय कार्य स्वमेव निरस्त हो जायेगा । वर्तमान में व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये कुछ नियमित अधीक्षकों को संस्थाओं की दूरी को ध्यान में रखते हुये अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...